वाराणसी
MGKVP सहित कई कॉलेज में शुरू होगा बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट कोर्स

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में आगामी सत्र 2025-26 से बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होगी। यह पाठ्यक्रम अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एआईडीपी) के तहत संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ इससे संबद्ध महाविद्यालयों में भी यह कोर्स उपलब्ध रहेगा।
बृहस्पतिवार को विभाग में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इस नवाचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्रिस्प यूपी की सीनियर एसोसिएट दिव्या मलकार एवं फेलो निहारिका ने बताया कि प्रशिक्षुता एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम एक ऐसा मॉडल है जिसमें शैक्षणिक डिग्री के साथ-साथ उद्योग आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण भी शामिल होता है।
उन्होंने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को पारंपरिक कक्षा अध्यापन के साथ-साथ उद्योग में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा। इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और उद्योग व शिक्षा जगत के बीच की खाई कम होगी।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि यह तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम होगा, जिसे सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ. आयुष कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय एवं प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।