Connect with us

बड़ी खबरें

वाराणसी में महंगाई पर बोले मनोज तिवारी- लोगों को फ्री वैक्सीन लग रही है, कहीं तो मैनेज करना ही पड़ेगा

Published

on

वाराणसी। भाजपा सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने मंहगाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मोबाइल तो सस्ता हुआ है न। वाराणसी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार को वैक्सीन की एक डोज 550 रुपए की पड़ रही है। ऐसे में अगर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लग रही है तो उसके लिए कहीं न कहीं पैसा तो मैनेज करना ही पड़ेगा।

मनोज तिवारी यूपी की राजनीति पर बोल रहे थे जिसके बाद उनसे मंहगाई पर सवाल किया गया। पूछा गया कि महंगाई पर क्या कहेंगे? जिस तरह से पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं उसपर क्या कहेंगे? सवाल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, हमलोग एक विशेष समय में विशेष संकट से गुजर रहे हैं। आप देखिए आपके घर में भी लोगों को वैक्सीन लगा होगा, किसी को पैसा नहीं देना पड़ा होगा।

मनोज तिवारी तर्क देते हुए आगे कहते हैं कि एक वैक्सीन का डोज सरकार को 550 रुपए का पड़ रहा है। अगर एक परिवार में 5 लोग होंगे तो 3 हजार रुपए सरकार ने दिए। और सरकार करती है तो कहीं ना कहीं से जुगाड़ करके करेगी। तो ये देश महान है ये समझता है।

मनोज तिवारी आगे कहते हैं कि प्राण बचाना जरूरी है। और मैं जब आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 71 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। और दिसंबर तक देश के हर व्यक्ति को फ्री में वैक्सीन लगा दिया जाएगा। आखिर में मनोज तिवारी पत्रकार की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि इ मोबइलवा केतना सस्ता हो गइल ह (ये मोबाइल कितना सस्ता हो गया है)।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa