अपराध
लखीमपुर हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र बंद
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने आज बंद का ऐलान किया है। इस बंद को बुलाने से पहले शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा कि ‘इस बंद का मकसद सिर्फ ये बताना है कि हमारी सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है, कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में किसान अकेला नहीं है।
शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार बंद का समर्थन कर रही है।
प्रेसवार्ता में बंद का ऐलान करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ‘मैं महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों से किसानों का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। समर्थन का मतलब है कि आप सभी एक दिन के लिए अपना काम बंद कर दें।’
नवाब मलिक ने कहा ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। आज सब्जी मंडी भी बंद रहेगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘लखीमपुर खीरी में जो हुआ वह संविधान की हत्या, कानून का उल्लंघन और देश के किसानों को मारने की साजिश थी।’
लखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, जानें क्या खुलेगा, कहां रहेंगी पाबंदियांलखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, जानें क्या खुलेगा, कहां रहेंगी पाबंदियां
आज बंद के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसा तैनात रहेगी। बंद स्थल पर 500 होमगार्ड और अन्य बलों की 700 कंपनियों की तैनाती हुई है।
फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर ने भी इस बंद को समर्थन दिया है।
लेकिन फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर का कहना है कि जबरन किसी भी दुकान को बंद ना कराया जाए।भाजपा ने इस बंद का विरोध किया है और कहा है कि अगर किसीभी दुकान को जबरन बंद किया जाएगा तो हम उसका विरोध करेंगे।फिलहाल आज बंद को दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, एंबुलेंस, मेडिकल स्टोर, दूध सप्लाई जारी है।