वाराणसी
माँ विन्ध्यवासिनी क्लब ने किया कम्बल, टोपी और ग्लब्स वितरण
वाराणसी। माँ विन्ध्यवासिनी क्लब काशीपुरा वाराणसी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था द्वारा गुरुवार को कैण्ट एवं आसपास के क्षेत्रों में मजदूर, रिक्शाचालक एवं फुटपाथ पर सोये लोगों को कम्बल, टोपी एवं हैंड ग्लब्स का वितरण किया गया।
संस्था के संरक्षक मुन्ना कसेरा ने कहा कि यह अभियान कई दिनों तक लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा है।
इस मौके पर राम नारायण कसेरा, मनोज गुप्ता, भरत कसेरा, रमेश कसेरा, पप्पू कसेरा, विशाल कसेरा, बच्चेलाल, आकाश कसेरा, श्याम कसेरा,गोलू कसेरा इत्यादि लोग शामिल थे।
Continue Reading