खेल
LSG vs SRH : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
निकोलस पूरन की तूफानी पारी ने लखनऊ को आसान जीत दिलाई। उन्होंने 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रनों की अहम पारी खेली। डेविड मिलर (13*) और अब्दुल समद (22*) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए, जबकि शमी, जंपा और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जबकि नितीश कुमार ने 32 और अनिकेत ने 36 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर खिसक गई।