वाराणसी
बरेका में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना सतर्कता विभाग के तत्वावधान में दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम हाल में कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों के लिए ‘सतर्कता निवारक और सामान्य अनियमितताओं’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने भ्रष्टाचार निवारण के मुद्दों पर गंभीरता से प्रकाश डाला। उन्होने सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों को स्टोर एवं वर्क टेंडर करते समय किस जगह गलतियां होने की संभावना होती है पर चर्चा की गयी। रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी लेटर/सर्कुलर, दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
सेमिनार में रेलवे सेवा आचरण नियम पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी और बताया गया कि समयबद्ध स्थानांतरण का नहीं होना भी भ्रष्टाचार के मुख्य कारणों में से एक है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी आरके सिंह ने किया। सेमिनार में बड़ी संख्या में अधिकारियों की उपस्थिति रही।