अपराध
लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा को लेकर अंकित राज ने पूछताछ में किए कई खुलासे

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लेकर अंकित राज ने बताया कि आशीष किसानों के प्रदर्शन से खुश नहीं था और सबक सिखाने की बात कही थी।
अंकित राज ने बताया कि किसानों को कुचलने के बाद जीप पलट गई थी
गाड़ी पलटने के बाद वह घबरा गया और बाहर निकल कर भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी
लखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी अंकित राज ने क्राइम ब्रांच के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। नोटिस जारी होने के बाद बुधवार अंकित ने एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद से उससे मामले में लगातार पूछताछ हो रही है।
पूछताछ में अंकित ने कहा है, घटना से कुछ समय पहले ही राईस मिल पर आशीष मिश्रा उर्फ मोनू से उसकी मुलाक़ात हुई थी। अंकित के मुताबिक जब उसने आशीष को किसानों के प्रदर्शन के बारे में बताया तो वह भड़क गया और कहा था कि चलो उन्हें सबक सिखाते हैं।
बुधवार जब अंकित ने आत्मसमर्पण किया तो उसके साथ उसका गनर लतीफ उर्फ काले भी था। अंकित ने पूछताछ में बताया कि थार के पीछे काली फार्च्यूनर में वह बैठा था जिसे शेखर भारती चला रहा था। अंकित ने कहा कि मेरे आगे चल रही जीप किसानों को कुचलते हुए आगे निकल गई। हालांकि कार कौन चला रहा था, इसके बारे में वह कुछ साफ-साफ नहीं बताया।
किसानों को कुचलने के बाद जीप पलट गई थी। जीप को हरिओम मिश्रा चला रहा था जिसे भीड़ ने खींचकर बाहर निकाल लिया था। इस बारे में अंकित ने बताते हुए कहा वह उस वक्त घबरा गया था और गाड़ी से उतर कर उसने और गनर काले ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। और मौके से फरार हो गए।
अंकित के गनर काले के मुताबिक थार गाड़ी को हरिओम चला रहा था और उसके पायदान पर दो लोग खड़े थे। उसने यह भी बताया कि जिस गाड़ी में अंकित था उसे शेखर भारती चला रहा था।