अपराध
लखीमपुर खीरी बवाल: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया अजय मिश्रा का बेटा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में हुए बवाल के एक हफ्ते बाद अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार को पूछताछ के बाद यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। फिर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में आशीष की पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने कुछ विशेष शर्तों के साथ आशीष को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अब मामले की जांच कर रही एसआइटी अगले तीन दिनों तक आशीष से पूछताछ करेगी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में आशीष के वकील ने कहा कि एसआइटी ने 40 सवालों के पूछे जाने की बात कही थी, लेकिन उससे हजारों सवाल पूछ लिए गए। ऐसे में अब ना तो कुछ पूछने को बचा है और ना ही बताने को। साथ ही उनका जांच अधिकारी के समक्ष धारा 161 के तहत बयान भी दर्ज हो चुका है। ऐसे में पुलिस रिमांड की कोई जरूरत नहीं है। वहीं सरकारी वकील ने मामले को गंभीर मानते हुए 14 दिनों के पुलिस रिमांड की बात की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड की मंजूरी दी।
सुनवाई खत्म होने के बाद अभियोजन पक्ष के वकील एसपी यादव ने कहा कि आशीष के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन की मंजूरी दी। अब वो शर्तों के साथ 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रहेंगे। इस दौरान उनका मेडिकल चेकअप होगा, ताकि पुलिस उन्हें प्रताड़ित ना कर सके। साथ ही उनके अधिवक्ता दूर खड़े होकर बात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अजय मिश्रा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान संगठनों का आरोप है कि आशीष मिश्रा की गाड़ी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया। जिसमें 4 की मौत हुई। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई, जिस वजह से 4 अन्य की भी जान गई। ऐसे में कुल मृतकों का आंकड़ा इस केस में 8 है।