Connect with us

खेल

KKR vs SRH : कोलकाता की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 80 रन से हराया

Published

on

कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी ने शानदार अर्धशतक लगाए, जिससे टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट चटकाकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

Advertisement

हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासन ने 33 और कमिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को लक्ष्य के करीब नहीं ले जा सके। कोलकाता के गेंदबाजों में सुनील नरेन, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को भी 1-1 सफलता मिली।

इस जीत के साथ कोलकाता ने IPL 2025 में अपनी मजबूत पकड़ बनाई, जबकि हैदराबाद को अपनी पहली जीत की तलाश जारी रखनी होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa