खेल
KKR vs CSK : कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

चेन्नई। आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 103 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने लक्ष्य को महज़ 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नरेन की तूफानी बल्लेबाज़ी कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सुनील नरेन ने सिर्फ 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। क्विंटन डिकॉक 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह ने 12 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। चेन्नई की ओर से अंशुल और नूर ने एक-एक विकेट झटका।

CSK की बैटिंग रही फेल इससे पहले, चेन्नई की टीम एक बार फिर फ्लॉप रही। पावरप्ले में ही सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (12) और रचिन (4) आउट हो गए। शिवम दूबे ने 31 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका। राहुल त्रिपाठी (16), अश्विन (1), रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा और एमएस धोनी (1) भी विफल रहे।
कोलकाता के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनील नरेन ने तीन विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं मिलीं।
KKR की तीसरी जीत, CSK की लगातार पांचवीं हार इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है और टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।