धर्म-कर्म
काशी विश्वनाथ धाम : बाबा विश्वनाथ का आज दर्शन नहीं कर पायेगे श्रद्धालु, गुरुवार सुबह से होगा दर्शन
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भगृह के आस-पास भी तेज़ी से नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में सोमवार व मंगलवार को आंशिक रूप से मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया था लेकिन आज यानी बुधवार 1 दिसम्बर बाबा विश्वनाथ के कपाट पूर्ण रूप से बंद हैं। मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार की सुबह 6 से बाबा विश्वनाथ के पट खोल दिए जाएंगे।
इस सम्बन्ध में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम का कार्य अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में मुख्य मंदिर के आस-पास का कार्य भी अंतिम चरण में है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने सोमवार 29 और मंगलवार 30 नवंबर को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आंशिक रूप से बंद किया था। इसके बाद आज हमने पूर्ण रूप से दर्शन पर रोक लगायी है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार 2 दिसंबर 2021 को सुबह 6 बजे से पहले की तरह मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश हो सकेगा।