बड़ी खबरें
क्षेत्रीय कार्यालय में हुई भाजपा आईटी और सोशल मीडिया विभाग की संयुक्त संगठनात्मक बैठक

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी आईटी और सोशल मीडिया विभाग संयुक्त संगठनात्मक बैठक क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में आहूत की गई जहां मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी.एल. संतोष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक विषयो पर चर्चा करते हुए कहा कि आईटी और सोशल मीडिया भाजपा की एक महत्वपूर्ण इकाई है। जहां 2012 से पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म अस्तित्व में नही थे, वही आज इनकी प्रासांगकिता है। उन्होंने आईटी विभाग को जोर देते कहा कि हमें क्वालिटी डेटा का संकलन करने को प्राथमिकता देने की जरूरत है। उसमें भी जो डेटा हमारें लिए सदुपयोगी हो उसका उपयोग सही हो इसपर भी कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अनेकों बारीक कार्यो पर गहनता से चर्चा की।
काशी क्षेत्र के प्रभारी और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभार्थियों का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोविड के विरुद्ध लड़ाई में एक नया आयाम स्थापित किया है। निशुल्क वैक्सिनेशन का कार्य जिस युद्धस्तर पर हुआ है वो पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। इससे पूर्व आईटी और सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक विजय गुप्ता और डॉ. कुँवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेशचन्द्र श्रीवास्तव जी ने किया तथा सञ्चालन क्षेत्र के महामंत्री श्री संतोष सिंह पटेल जी ने किया। प्रेजेंटेशन क्षेत्र के सह-संयोजक श्री अतुल पांडेय जी ने दिया जिसमें क्षेत्र के आईटी एवं सोशल मीडिया के द्वारा अभी तक कि उपलब्धि और आगे की कार्य योजना के बारे में बताया गया। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र महामंत्री श्री अशोक चौरसिया , प्रदेश सहसंयोजक श्री शशि कुमार, क्षेत्रीय सहसंयोजक पुण्डरीक मिश्र, अरविंद पांडेय जिलो के संयोजक कार्तिक गुप्ता, कुणाल पांडेय, कुशाग्र श्रीवास्तव, अमित पाठक, हिमांशु जैसवाल रितिक मिश्र आदि लोग उपस्थित रहें।