बड़ी खबरें
प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का किया जायजा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित जनपद आगमन की तैयारियों की अधिकारियों से बिंदुवार विस्तार से जानकारी ली और कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक के हर पहलुओं पर की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से मंत्री को अवगत कराया। बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, आईजी एस के भगत, एसपी ग्रामीण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विद्युत, आपूर्ति, पंचायत, फायर व नगर निगम आदि विभागों ने अपने कार्यों की जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री की रुट व कार्यक्रम स्थल सहित पूरे समय कई लीक प्रूफ घेरो में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रूट सहित कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडर, एंबुलेंस, रिजर्व हॉस्पिटल जन सुविधा हेतु शौचालय, पेयजल व्यवस्था, बेहतर साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व जनसभा स्थल पर सादे ड्रेस में फोर्स की समुचित व्यवस्था रहेगी। बेहतर यातायात हेतु विशेष फोकस किया गया है। रूट सहित कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर वाइज मजिस्ट्रेट, जिला स्तरीय अधिकारी लगाए गए हैं। मंत्री आशुतोष टंडन ने पूरे जनपद में बेहतर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, अच्छी यातायात व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जनसभा में आने वाले लोगों को यथासंभव सहूलियत रहे।
इस अवसर पर महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।