वाराणसी
IMS BHU को मिले 55 नए डॉक्टर, इलाज व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
वाराणसी। पूर्वांचल समेत पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस, बीएचयू) में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया के तहत संस्थान के 16 विभागों में कुल 55 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। नई नियुक्तियों के बाद बीएचयू अस्पताल के साथ ही ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को जांच और इलाज में सहूलियत मिलने की उम्मीद है।
भर्ती में सबसे अधिक 12 डॉक्टर एनीस्थीसिया विभाग को मिले हैं, जबकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सात डॉक्टरों की तैनाती की गई है। लंबे समय से एनीस्थीसिया, स्त्री रोग विभागों के साथ ही ट्रॉमा सेंटर और अन्य विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पद खाली चल रहे थे, जिसके चलते ओपीडी और वार्ड में उपचार व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिहार और झारखंड सहित अन्य क्षेत्रों से छह हजार से अधिक मरीज बेहतर इलाज के लिए पहुंचते हैं। वहीं ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में रोजाना 200 से अधिक मरीज आते हैं, जबकि ओपीडी में करीब एक हजार मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं।
संस्थान की ओर से बताया गया कि सितंबर 2025 में जारी विज्ञापन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। चयनित डॉक्टरों की विभागवार सूची आईएमएस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. संखवार ने बताया कि एक साथ 55 डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। पैथोलॉजी जांच और इलाज की प्रक्रिया अधिक सुचारु होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विभागों में रिक्त पदों की सूची तैयार कराई जा रही है, ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके।
भर्ती के तहत एनेस्थेसियोलॉजी विभाग को सात डॉक्टर तथा एनेस्थेसियोलॉजी ट्रॉमा सेंटर को पांच डॉक्टर मिले हैं। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में तीन डॉक्टरों की तैनाती की गई है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और पैथोलॉजी ट्रॉमा सेंटर को पांच-पांच डॉक्टर प्राप्त हुए हैं।
इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, फार्माकोलॉजी, पीडियाट्रिक, पीडियाट्रिक ट्रॉमा सेंटर, ईएनटी विभाग, जनरल सर्जरी, जेरियाट्रिक मेडिसिन, रेडियोलॉजी, टीबी एवं रेस्पिरेटरी विभाग, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रॉमा सेंटर और द्रव्यगुण विभाग को एक-एक डॉक्टर मिला है।
वहीं माइक्रोबायोलॉजी ट्रॉमा सेंटर, साइकियाट्री ट्रॉमा सेंटर, स्त्री एवं प्रसूति रोग ट्रॉमा सेंटर, ईएनटी ट्रॉमा सेंटर, आर्थोपेडिक ट्रॉमा सेंटर, जनरल मेडिसिन, जनरल मेडिसिन ट्रॉमा सेंटर, रेडियोलॉजी ट्रॉमा सेंटर और रेडियोथेरेपी विभाग में दो-दो डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है।
