वाराणसी
IIT–BHU की छात्रा से गैंगरेप के 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
1 नवंबर को मध्य रात्रि में हुए IIT–BHU की छात्रा से गैंगरेप के 3 मुख्य आरोपी कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी, सक्षम पटेल और कुणाल पांडे आईटी बीजेपी सेल से जुड़े बताए जा रहे है।कल देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन तीनों मुख्य आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा का अभिषेक चौहान और बजरडीहा के ही सक्षम पटेल के रूप में किया है।
आरोपियों ने 1 नवंबर की मध्य रात्रि IIT BHU में दोस्त के साथ जा रही छात्रा से गैंगरेप किया था और गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े भी उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाए थे। इस घटना के बाद बीएचयू परिसर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था। वारदात के अगले दिन सुबह छात्रा ने लंका थाने शिकायत दर्ज कराई थी। जैसे ही छात्रों को घटना के बारे में पता चला तो BHU कैंपस में हजारों छात्रों ने कई घंटे तक जोरदार धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस और IIT BHU के डायरेक्टर ने छात्रों के साथ बैठक करके उन्हें भरोसा दिया था कि बहुत जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। यह मामला इतना हाई प्रोफाइल था कि इसकी भनक PMO तक हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करें और आरोपियों को गिरफ्तार करें। घटना के बाद प्रशासन ने IIT BHU और BHU के बीच दीवार बनाने का फैसला किया था। लेकिन बाद में दीवार बनाने के फैसले को वापस ले लिया था।