दुनिया
तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, केरल में ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम की उलटफेर जारी है, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है तो वहीं कहीं पर हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 2 दिनों के अंदर तमिलनाडु के कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। राज्य के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम, विरुधुनगर जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
आईएमडी ने कहा है कि ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरे देश से विदाई ले चुका है। मानसून ने 46वें साल में 7वीं बार देर से वापसी की है लेकिन एक साइक्लोनिक प्रेशर देश के कई इलाकों में बना हुआ है, जिसके कारण अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इस वक्त पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है और इस वजह से दक्षिण में पानी बरस रहे हैं।’
आईएमडी ने तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक, चेन्नई और केरल में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। केरल के चार जिलों में 26 अक्टूबर के लिए आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। चार जिले हैं कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की। कर्नाटक में आज और कल जबकि आंध्रा में 28-29 अक्टूबर को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार
तो वहीं उत्तर भारत के राज्यों में अब दिन-रात के तापमान में फर्क देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा है कि जनवरी और फरवरी में इस बार सर्दी ज्यादा पड़ सकती है।एक्टिव होने की वजह से इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है।
तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा है कि पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर मानसून तमिलनाडु राज्य के लिए मुख्य वर्षा ऋतु है। इसकी वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में बारिश होती है। ये सीजन अक्टूबर से दिसंबर तक का होता है। इस मानसून के कारण 28 से 30 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है और इस दौरान बिजली कड़क सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।