Connect with us

बड़ी खबरें

Breaking: गुजरात के सीएम रूपाणी ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी के कार्यक्रम में थोड़ी देर पहले हुए थे शामिल

Published

on

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं।

बता दें कि रूपाणी ने विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले यह बड़ा फैसला लिया। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। वहीं विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं।

मालूम हो कि कुछ देर पूर्व वह पीएम मोदी द्वारा सरदारधाम भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला के अलावा सरदारधाम के दानदाता और ट्रस्टी के साथ उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page