Connect with us

खेल

GT vs RCB : गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया

Published

on

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में जीटी ने 17.5 ओवर में मात्र 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बटलर और सुदर्शन ने जीटी को दिलाई शानदार जीत

जीटी की जीत में जोस बटलर और साई सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। बटलर ने मात्र 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।

Advertisement

इसके बाद बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंदों में नाबाद 30 रन, 1 चौका, 3 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की अटूट साझेदारी की। रदरफोर्ड ने शानदार छक्का लगाकर जीटी को जीत दिलाई। कप्तान शुभमन गिल (14) को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा था।

आरसीबी की धीमी शुरुआत, लिविंगस्टोन ने खेली अर्धशतकीय पारी

आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। विराट कोहली (6 गेंदों में 7 रन) दूसरे ओवर में अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद फिल साल्ट (14), देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) भी सस्ते में आउट हो गए।

Advertisement

आरसीबी ने 42 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी निभाई। लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, जितेश ने 21 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

क्रुणाल पांड्या (5) बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने 20वें ओवर में 16 रन जुटाए, लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए। इस तरह आरसीबी ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस की शानदार गेंदबाजी

जीटी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट लिए। साई किशोर ने 2 विकेट चटकाए, जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला।



Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa