खेल
GT vs DC : गुजरात टाइटंस की धमाकेदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से रौंदा

अहमदाबाद। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर जीत की राह पकड़ ली है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में जीटी ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात देकर जोरदार वापसी की। दिल्ली द्वारा दिए गए 294 रनों के विशाल लक्ष्य को गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
गुजरात की जीत के नायक रहे जोस बटलर, जिन्होंने 54 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। बटलर ने साई सुदर्शन (36) के साथ 60 रन और शेरफेन रदरफोर्ड (43) के साथ 119 रनों की साझेदारी कर टीम की नींव मजबूत की।
मैच का रोमांचक मोड़ आखिरी ओवर में आया, जब गुजरात को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। दिल्ली के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जो पिछले मैच में 9 रन डिफेंड कर चुके थे, इस बार नाकाम रहे। राहुल तेवतिया ने मात्र 3 गेंदों में छक्का और चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।
हालांकि गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल (7) दूसरे ही ओवर में करुण नायर की शानदार फील्डिंग का शिकार बने और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बावजूद टीम ने 5वें ओवर में ही 50 रन पूरे किए और पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए।
इससे पहले दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। हैरानी की बात यह रही कि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका, फिर भी टीम 294 रन तक पहुंच गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 अहम विकेट लेकर नूर अहमद से पर्पल कैप भी छीन ली।
गुजरात टाइटंस की यह जीत न सिर्फ अंकतालिका में सुधार लाने वाली रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नया संबल दे गई।