Connect with us

राष्ट्रीय

Google Pay, PhonePe, Paytm करने जा रहे हैं ये बदलाव, तय होगी पेमेंट की लिमिट

Published

on

UPI ऐप्स जैसे कि गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और अन्य जल्द ही ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करने वाले हैं.

UPI पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm और अन्य जल्द ही लेन-देन पर एक सीमा तय कर सकते हैं. जल्द ही यूजर्स UPI पेमेंट ऐप्स के जरिए अनलिमिटेड पेमेंट नहीं कर पाएंगे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), जो UPI डिजिटल पाइपलाइन का संचालन करता है, रिजर्व बैंक के साथ चर्चा कर रहा है कि यूपीआई पेमेंट को 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया जाए. नये नियम 31 दिसंबर तक लागू हो सकते हैं.

फिलहाल ऐसा कोई नियम नहीं है. यानी ट्रांजेक्शन में कोई वॉल्यूम कैप नहीं है और Google Pay और PhonePe का बाजार में लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है. नवंबर 2022 में कंसंट्रेशन रिस्क से बचने के लिए एनपीसीआई ने थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (टीपीएपी) के लिए 30 फीसदी वॉल्यूम कैप का प्रस्ताव रखा था. सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से विचार करने के लिए एक बैठक हो चुकी है. इस बैठक में एनपीसीआई के अधिकारियों के अलावा, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

फिलहाल 31 दिसंबर की समय सीमा को बढ़ाने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है क्योंकि एनपीसीआई सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि एनपीसीआई इस महीने के अंत तक यूपीआई मार्केट कैप लागू करने पर फैसला ले लेगा.

2020 में, एनपीसीआई ने लेन-देन के हिस्से को कैपिंग करते हुए एक निर्देश जारी किया था कि एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता 1 जनवरी, 2021 से यूपीआई पर लेनदेन की मात्रा के 30 प्रतिशत पर प्रक्रिया कर सकता है, जिसकी गणना पिछले तीन महीनों में संसाधित लेनदेन की मात्रा के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page