Connect with us

वाराणसी

विश्व शांति व कल्याण के लिए अग्र बंधुओं ने किया सुंदरकांड का पाठ

Published

on

वाराणसी। वैश्विक कोरोना महामारी व तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़े वैश्विक परिस्थिति के बीच विश्व शांति व कल्याण के लिए अग्र बंधुओं द्वारा गुरुवार को रथयात्रा चौराहा के निकट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मानस मर्मज्ञ पंडित अजय याग्निक के सानिध्य में सुंदरकांड का पाठ किया गया.

इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार जैन ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में वैश्विक समुदाय ने वैश्विक महामारी कोरोना के साथ तमाम समस्याओं का सामना किया है और अभी भी इससे संघर्ष कर रहा. ऐसे में विश्व शांति और कल्याण के लिए वसुधैव कुटुंबकम की भावना लिए हम अग्र बंधुओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है.

मानस मर्मज्ञ पंडित अजय याग्निक द्वारा सुंदरकांड के
हनुमान जी का लंका की ओर प्रस्थान, विभीषण से भेंट, सीता जी से भेंट करके उन्हें श्री राम की मुद्रिका देना, अक्षय कुमार का वध, लंका दहन और लंका से वापसी के सार का सोपान कराया गया.

कार्यक्रम का संयोजक मुकुंद लाल (बुक्सेलर) एवं हरीश अग्रवाल (पासा वाले) ने किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार जैन, अरूण कुमार अग्रवाल (रुद्रा), अशोक अग्रवाल (नाटीईमली), वल्लभ दास अग्रवाल (चम्पालाल), रिषभ चंद्र जैन, श्रीनाथदास (वृंदावन वाले), सन्तोष कुमार अग्रवाल (कर्णघन्टा), हरीश कुमार अग्रवाल (पासा वाले), मुकुन्द लाल (बुकसेलर), दीपक कुमर शाह, आशा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (आढत वाले) मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa