बड़ी खबरें
नोटबंदी के पांच साल, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये 5 तीखे सवाल

केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नोटबंदी के फैसले को (8 नवंबर) पांच साल हो गए हैं। नोटबंदी की वर्षगांठ पर विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस फैसले के लिए घेरा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं, वहीं एनसीपी, टीएमसी और दूसरे दलों ने भी उनको घेरा है।
प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार से 5 सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- अगर नोटबंदी सफल थी तो 1. भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? 2.कालाधन वापस क्यों नहीं आया? 3.अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? 4.आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? 5.महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोटबंदी के ऐलान के बाद किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। ब्रायन ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए ‘काला दिन’ करार देते हुए ट्वीट में लिखा, 8 नवंबर 2016 की रात नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों बाद सिर्फ ममता बनर्जी ही पकड़ पाई थीं इससे क्या नुकसान होगा।