अपराध
वाराणसी में पुलिस और राजस्व टीम पर गोबर की बारिश, जानिए क्या है माजरा?

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में आराजी नम्बर 29/ 3 के 81 हेक्टर जमीन में डेढ़ बिस्वा जमीन पंचायत भवन के लिए कब्ज़ा कराने पहुंची राजस्व टीम एवं पुलिस बल पर दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने जमीन पर रखे गोबर, ईंट-पत्थरों की बारिश करने लगे। जिन पर काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने काबू पाया।
मालूम हो कि इसके पूर्व राजस्व टीम ने स्थान की नापी करके चिन्हित कर दिया था। जहां आज नायब तहसीलदार सदर, लेखपाल एवं लोहता पुलिस मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने वालों को ज्यों ही खाली करने के लिए कहा, वहां मौजूद दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने जमीन पर रख गोबर, ईंट-पत्थरों की बारिश करने लगे। इस प्रकरण में लोहता पुलिस ने राजस्व टीम के एक अधिकारी से तहरीर लेकर दर्जनों नामजद एवं 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Continue Reading