बड़ी खबरें
डीएम वाराणसी ने जन सुनवाई में सुनी फरियाद, दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को राइफल क्लब में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान उन्होंने शिकायती पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों अग्रसारित करते हुए एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया।
द्वारिका नाथ पुत्र स्व. गनपत राजभर निवासी रोहनियां, केशरीपुर की शिकायत थी कि उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे किया जा रहा है, जिसपर एसडीएम सदर को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल भूमि चिन्हित कराने एवं तब तक उक्त भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
वहीं जिलाधिकारी ने पत्रकारपुरम की कालोनी में सड़क निर्माण में आवास विकास द्वारा लापरवाही किये जाने की शिकायत पर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ठीकेदार के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दें और सुधार करायें। इसके अलावा भू-राजस्व एवं अन्य मामलों की सुनवाई भी की गई।