Connect with us

बड़ी खबरें

डीएम ने सुनी बनारस की जनता की फरियाद, निस्तारण के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश

Published

on

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

जन सुनवाई के दौरान छितौनी तहसील सदर के जय प्रकाश राजभर द्वारा शिकायती पत्र दिया गया कि फुलवरिया के राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसे लेकर न तो मौके का निरीक्षण किया गया और न बन्दोबस्त कूआं या बन्दोबस्त चिन्ह से सीमांकन किया। एसडीएम सदर को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चकरोड की पैमाइश कराकर उसे सात दिन में कायम करायें।

वाराणसी नगर के दौलतपुर में आवास विकास कालोनी हेतु ली गयी भूमि अब तक खाली है, लगभग 32 लोगों से सम्बंधित मामले में प्रार्थीगण द्वारा शिकायत की गयी है कि न तो जमीन पर कब्जा दिया और न तो मुआवजा मिला। जिलाधिकारी ने एसएलएओ को निर्देश दिया कि स्वयं मौका मुआयना करके इसके अधिग्रहण की स्थिति, मौके पर कब्जा, वर्तमान स्थिति सब कुछ जांच कर 7 दिन में निर्णय करायें।

चितईपुर के कृष्णा प्रसाद पटेल द्वारा शिकायत की गयी कि मेड़बन्दी के आदेश के बावजूद राजस्व निरीक्षक बेनीपुर द्वारा मेड़बन्दी नहीं करने की शिकायत पर तहसीलदार राजातालाब को राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही कराने अन्यथा सात दिन में पैमाइश कराने का निर्देश दिया।

वहीं ओम प्रकाश सिंह ने शिकायत की कि कनकपुर गांव में भू-माफिया अरुण सिंह रिंकू तथा ग्राम प्रधान की मिली भगत से तालाब पर कब्जा करअवैध मछली पालन व्यवसाय किया जा रह तथा भीटे की अवैध खुदाई कर मिट्टी भी बेची गयी। इसमें सम्बंधित लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत की भी शिकायत की गई है। इस प्रकरण में एसडीएम राजातालाब को प्रकरण की जांच स्वयं करने और दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page