बलिया
DM ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बैरिया व सोनबरसा के 100 बेड अस्पताल का 31 जुलाई को होगा उद्घाटन
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा मनियर और चिलकहर विकास खंड में बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। इसके साथ ही बैरिया और सोनबरसा में बन रहे 100 बेड के चिकित्सालय की फिनिशिंग कार्य को जल्द पूरा कर 31 जुलाई को उद्घाटन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।बैठक में उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया, जिसकी लागत 8.69 रुपए करोड़ है, के कार्यों की जानकारी ली। अवगत कराया गया कि निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।
इस पर जिलाधिकारी ने कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर 28 जुलाई से कक्षाएं हर हाल में शुरू कराई जाएं। हरपुर महावल खुर्द में राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्य भवन तैयार हो गया है।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी जाएं।वहीं, नौरंगा में आवास विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे राजकीय इंटर कॉलेज (लागत 2.71 रुपए करोड़) के संबंध में बताया गया कि 88% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य