Connect with us

वाराणसी

Dimpal Yadav : वाराणसी में साजिद रशीदी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा ने मांगी गिरफ्तारी

Published

on

वाराणसी। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा सड़कों पर उतर आई। मंगलवार को वाराणसी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर मौलवी साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग की।

महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीपी को तहरीर सौंपी गई और तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो समाजवादी महिला सभा प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।

रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की सहनशीलता को कमजोरी समझना गंभीर भूल है। कन्नौज की सांसद डिंपल यादव महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं और उन पर की गई टिप्पणी शर्मनाक व अमर्यादित है।

Advertisement

उन्होंने साजिद रशीदी को “बत्तमीज़ और बनावटी मौलाना” करार देते हुए कहा कि समाजवादी महिला सभा उसे जेल भिजवाकर ही दम लेगी। प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी हुई और मांग की गई कि इस तरह की विकृत मानसिकता रखने वालों को कानून के कठोर शिकंजे में लाया जाए।

महिला सभा ने स्पष्ट किया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की बात है, इसलिए यहां से सीधी आवाज दिल्ली तक पहुंचाई जा रही है। संगठन ने संसद और समाज में नारी शक्ति के सम्मान की बात दोहराते हुए केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page