मनोरंजन
Dharmendra Health Update: मीडिया पर फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा
मुंबई। बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर हाल ही में कई झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। 89 वर्षीय धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभिनेता पूरी तरह स्वस्थ हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
ईशा देओल ने ट्वीट किया कि मंगलवार सुबह कई मीडिया वेबसाइट और चैनलों ने पिता की मौत की झूठी खबर फैलाई। हेमा मालिनी ने भी मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज के असर से ठीक हो रहा है। यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें।”

सनी देओल की टीम ने भी जानकारी दी कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। टीम ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ा कोई नया अपडेट मिलने पर तुरंत साझा किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की चिंता में कई बॉलीवुड सितारे हॉस्पिटल पहुंचे। गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान और अमीषा पटेल अस्पताल में नजर आए। सनी देओल का हॉस्पिटल जाते समय वीडियो भी सामने आया, जिससे फैंस ने राहत की सांस ली।
धर्मेंद्र हाल ही में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे। 10 नवंबर से उनकी हालत थोड़ी खराब बताई गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। शाम को हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि धर्मेंद्र धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
