पूर्वांचल
देव दीपावली ,कार्तिक पूर्णिमा :यातायात विभाग ने जारी की ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
वाराणसी। दिनांक 19-11-2021 को वाराणसी में देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने आम जनमानस को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है आम जनता से अपील है अपने आवागमन को देखते हुए इस एडवाइजरी का पालन करें एवं वैकल्पिक एवं निर्धारित मार्गो का प्रयोग करें ।
कार्तिक पूर्णीमा/देव दीपावली के अवसर पर यातायात की सुगमता के लिये डायवर्जन प्लान निम्न प्रकार होगा।
1. सोनारपुरा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
2. बेनिया से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
3. रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनिया/लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
4. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेघ घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
5. मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
6. सूजाबाद चौकी से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सामने घाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
7. भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहन को रेलवे कालोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
8. कज्जाकपुरा तिराहे से किसी भी वाहन को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को चौकाघाट और आशापुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
9. गोलगड्डा से कज़ाकपुरा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पीलीकोठी की मोड़ दिया जायेगा, जो नेशनल इण्टर कालेज पीलीकोठी में पार्क होंगे।
10. लकड़मण्डी तिराहे से भदऊ चुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को संस्कृत यूनिवर्सिटी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। लकड़ी मंडी और अमर उजाला के बीच में गाड़ियां पार्क होंगी।
11. चौकाघाट चौराहा से भदऊ चुंगी बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ताड़ीखाना/अंधरापुल पर डायवर्ट किया जाएगा।
12. बैंक आफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी घाट की तरफ कोई वाहन नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
13. ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
14. भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रेवड़ी तालाब के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।