Connect with us

अपराध

डिप्टी सीएम अजित पवार की 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, टैक्स चोरी मामले में IT विभाग ने की कार्रवाई

Published

on

महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कई मुद्दों को लेकर उथल-पुथल का दौर चल रहा है। आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर पहले ही राज्य की सियासत काफी गरमाई हुई है तो वहीं इस बीच मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की करीब 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से राज्य की सियासत में जबरदस्त हलचल पैदा हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, अजित पवार की नरीमन पॉइंट, मुंबई में निर्मल टॉवर, 1 चीनी फैक्ट्री, साउथ दिल्ली में एक फ्लैट और गोवा में उनकी प्रॉपर्टी को इनकम टैक्स विभाग ने जब्त कर लिया है। विभाग ने ये कार्रवाई बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत की है। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने अजित पवार की बहनों के घर और उनकी कंपनियों पर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार पर ये कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले में की गई है।

कि पिछले महीने भी पवार की बहनों के घर की तलाशी आयकर विभाग के अधिकारियों ने ली थी। उस वक्त अजित पवार ने कहा था कि वो नियमित रूप से टैक्स का भुगतान करते हैं। अजित पवार ने कहा है, “हम हर साल टैक्स का भुगतान करते हैं। चूंकि मैं वित्त मंत्री हूं, इसलिए मुझे वित्तीय अनुशासन की जानकारी है। मुझसे जुड़ी सभी संस्थाओं ने समय पर टैक्स भरा है।”

अजित पवार ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं परेशान हूं क्योंकि मेरी बहनों के घरों पर जिनकी 35 से 40 साल पहले शादी हुई थी, छापेमारी की गई है। अगर उन्हें अजीत पवार के रिश्तेदारों के रूप में छापा मारा गया था, तो लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए। …जिस तरह से एजेंसियों का (गलत) इस्तेमाल किया जा रहा है,”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page