Connect with us

बड़ी खबरें

दिल्ली-मुंबई के बाद वाराणसी में लगने जा रहा बड़ा प्लांट, होगा बिजली उत्पादन

Published

on

वाराणसी। बनारस में जल्द ही कूड़े से बिजली उत्पादन का काम शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि नए साल से पूर्व ही इसके लिए प्लांट लगाया जाएगा। एनटीपीसी कचरे से बिजली बनाने वाला प्लांट नगर निगम के सहयोग से लगाएगी।

इस प्लांट में शहर के 6 टन कचरे से बिजली बनाई जाएगी। अब तक ऐसा प्लांट देश के दो बड़े शहरों मुम्बई और दिल्ली में लगाया गया था। वाराणसी में यह तीसरा बड़ा प्लांट होगा। इसके साथ ही शहर में तीन अन्य जगहों पर भी छोटे-छोटे प्लांट लगाए जाएंगे। इस वेस्ट टू एनर्जी (West To Energy) प्लांट में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। सूखे कचरे से बिजली बनाई जाएगी तो गीले कचड़े से खाद बनाने का काम किया जाएगा।

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया की वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर नगर निगम और एनटीपीसी के बीच जल्द ही कूड़े को उपलब्ध कराने को लेकर एग्रीमेंट कराया जाएगा। प्लांट शुरू होने के बाद शहर के कूड़े के बड़ा हिस्से को निस्तारित होगा। इससे शहर को साफ भी रखा जा सकेगा और बिजली का भी उपयोग किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page