वाराणसी
DCP गोमती जोन द्वारा बडागाँव क्षेत्र के कस्बा बसनी में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi: शासन की मंशा के अनुरुप आज पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कमिश्ररेट वाराणसी विक्रांत वीर द्वारा थाना बड़ागाँव क्षेत्र के कस्बा बसनी में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर पुजारी/मौलवी तथा सम्भ्रात व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सम्बन्ध में आवश्क दिशा निर्देश दिया गये। साथ ही लोगों से अपील की गयी कि शांति व सौहार्दपूर्वक बिना मतभेद के आपसी भाई चारा के साथ रहें संदिग्ध या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा आम जन को आश्वस्त कराया गया कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव तथा पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।