Connect with us

खेल

DC vs RR : दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को किया ढेर

Published

on


नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में नई दिल्ली कैपिटल ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट की पांचवीं जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाकर बराबरी पर रहीं। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 11 रन बनाए लेकिन दिल्ली ने केवल 4 गेंदों में ही 12 रन बनाकर जीत अपने नाम की। यह आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर मैच था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए। टीम की शुरुआत धीमी रही जब फ्रेजर मैक्गर्क केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर रन आउट हुए, लेकिन उसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला। राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि पोरेल ने 49 रनों की अहम पारी खेली। कप्तान अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 14 गेंदों में 34 रन ठोके। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोश क्रमश: 34 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट झटके, जबकि तीक्षणा और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत दी, लेकिन संजू सैमसन 31 रन बनाकर चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। रियान पराग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने 51 रन की शानदार पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 26 और हेटमायर ने 15 रन जोड़े, लेकिन मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।

सुपर ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए और सिर्फ 11 रन बना सके। दिल्ली ने इस टारगेट को चौथी गेंद पर ही हासिल कर लिया और एक ऐतिहासिक जीत के साथ अंक तालिका में मजबूती से अपनी जगह बनाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa