Connect with us

वाराणसी

DalMandi : सपा सांसद-पूर्व मंत्री समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, एडीसीपी-एसीपी ने गिनाया लॉ-एंड-ऑर्डर

Published

on

वाराणसी। शहर में दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण और निर्माण ध्वस्तीकरण प्रोजेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को व्यापारियों के समर्थन में चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने दालमंडी पहुंचकर धरना देने की घोषणा की, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें कैंपस अरेस्ट कर लिया।

दालमंडी जाने से पहले सांसद वीरेंद्र सिंह को रोकने के लिए पुलिस टैगोर टाउन पहुंची और रस्सी लगाकर कॉलोनी की आवाजाही बंद कर दी। सूचना मिलते ही एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सांसद को समझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल समेत 100 से अधिक सपा नेताओं को भी रस्सियां लगाकर रोक लिया गया।

सांसद और पुलिस में हुई नोकझोंक

पुलिस कार्रवाई के दौरान सपा नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थिति को संभालने के लिए एडीएम सिटी आलोक वर्मा मौके पर पहुंचे। यहां सांसद वीरेंद्र सिंह ने दुकानदारों और स्थानीय मकान मालिकों की परेशानियां गिनाईं और प्रोजेक्ट में प्रशासन पर मनमानी और अनुचित मुआवजा देने के आरोप लगाए।

क्या है दालमंडी का प्रोजेक्ट

Advertisement

दालमंडी रोड चौड़ीकरण के तहत पीडब्ल्यूडी नई सड़क से लेकर चौक थाने तक करीब 650 मीटर लंबे मार्ग को 60 फुट चौड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें 30 फुट की मुख्य सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी बनाई जाएगी। परियोजना के तहत बिजली, सीवर और पानी की लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी। साथ ही तारों का जंजाल हटाया जाएगा ताकि मार्ग व्यवस्थित और सुरक्षित हो सके।

दालमंडी चौड़ीकरण की यह तस्वीर कुछ दिन पहले की है

विभाग के अनुसार चौड़ीकरण के बाद बाजार की आवाजाही आसान हो जाएगी और व्यापारी बेहतर तरीके से अपना कारोबार कर पाएंगे। सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं तथा जल्द ही मुआवजा वितरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

191 करोड़ का मुआवजा और 189 मकानों की नाप

इस कार्य के लिए बजट आवंटन होते ही पीडब्ल्यूडी ने अपनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। 17.5 मीटर चौड़ीकरण के लिए दालमंडी गली में स्थित 189 मकानों की चौड़ाई और गहराई की नाप ली गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कुल 187 मकान मालिकों को 191 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, दुकानदार इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं और उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

Advertisement

छह मस्जिदें भी आएंगी चौड़ीकरण की जद में

इस चौड़ीकरण में दालमंडी की 6 मस्जिदें भी प्रभावित होंगी। इनमें हाफिज खुदा बक्श जायसी उर्फ लंगड़े हाफिज मस्जिद, निसारन मस्जिद, रंगीले शाह मस्जिद, अली रजा मस्जिद, संगमरमर मस्जिद और मस्जिद मिर्जा करीमुल्ला बैग शामिल हैं। इन मस्जिदों के मुतवल्लियों ने भी इस परियोजना को गलत ठहराते हुए विरोध दर्ज कराया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page