Connect with us

चन्दौली

Daddy’s International School में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Published

on

चंदौली। ग्रामीण क्षेत्र बिशुनपुरा कांटा में स्थित Daddy’s International School ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रवेश परीक्षा 16 नवंबर 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

यह संस्थान चर्चा में इसलिए है क्योंकि यहां 21 से अधिक राज्यों के छात्र-छात्राएँ हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय की पहचान Structured Financial Education, पूरी तरह वातानुकूलित (Fully Air-Conditioned) कैंपस व हॉस्टल और सुरक्षित रेसिडेंशियल व्यवस्था के रूप में बनी है।

प्रवेश नर्सरी से कक्षा 9 एवं 11 तक के लिए खुले हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है।

📘 आवेदन से जुड़ी जानकारी

एंट्रेंस टेस्ट: 16 नवंबर 2025
मोड: ऑनलाइन
शुल्क: 500 रुपये
कक्षाएँ: नर्सरी से 9वीं एवं 11वीं
आधिकारिक वेबसाइट: https://www.daddysinternationalschool.com/

Advertisement

🎓 विद्यालय की प्रमुख विशेषताएँ

21+ राज्यों के विद्यार्थी हॉस्टल में निवासरत

Structured Financial Education को नियमित शिक्षा का हिस्सा

पूरी तरह एयर-कंडीशंड कक्षाएँ व हॉस्टल भवन

Advertisement

स्मार्ट क्लासरूम व डिजिटल शिक्षण वातावरण

लड़कों और लड़कियों के लिए अलग सुरक्षित आवासीय व्यवस्था

योग, खेल, संगीत, कंप्यूटर, आर्ट्स व जीवन कौशल आधारित गतिविधियाँ

Daddy’s International School ने ग्रामीण क्षेत्र से राष्ट्रीय पहचान बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दी है। सत्र 2025-26 के लिए जारी यह प्रवेश प्रक्रिया विद्यालय की आधुनिक शिक्षण पद्धति और राष्ट्रीय स्तर की लोकप्रियता का प्रमाण मानी जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page