Connect with us

वाराणसी

Credit Card :  युवक से लाखों की ठगी, साइबर पुलिस ने कराई पूरी रिकवरी

Published

on

वाराणसी की साइबर क्राइम पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सारनाथ निवासी अजीत कुमार यादव के साथ हुए साइबर फ्रॉड में 4.27 लाख रुपये की रकम को सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब अजीत को खुद को कस्टमर केयर बताकर एक कॉल आया जिसमें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लिंक भेजा गया। अजीत ने जैसे ही उस लिंक पर कार्ड की जानकारी साझा की, जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड से लाखों की परचेजिंग कर डाली।

18 जुलाई को अजीत ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक से मदद न मिलने के बाद जब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो डीसीपी साइबर क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंकों को पत्र भेजे गए और ट्रांजेक्शन होल्ड करवा दिए गए। तत्परता से काम करते हुए साइबर टीम ने पूरी राशि वापस कराई।

डीसीपी सरवणन टी ने बताया कि आमजन को ऐसे साइबर फ्रॉड से सतर्क रहना चाहिए। कोई भी बैंकिंग जानकारी जैसे OTP,  पिन, CVV, जन्म तिथि या स्क्रीन शेयरिंग ऐप के माध्यम से किसी को भी न दें। किसी भी अनजान लिंक या गूगल पर मिले फर्जी कस्टमर केयर नंबर से भी सावधान रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page