Connect with us

मनोरंजन

Coolie vs War 2 : किसने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल ?

Published

on

मुंबई। 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दो मेगा रिलीज ने धमाल मचा दिया—रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की। जहां दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त स्टारकास्ट, हाई-ऑक्टेन एक्शन और भव्य प्रोडक्शन का जलवा देखने को मिला, वहीं पहले दिन की कमाई में रजनीकांत की कुली ने बढ़त बना ली और वॉर 2 को कड़ी टक्कर देते हुए बाजी मार ली।

Coolie मूवी रिव्यू

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कुली रजनीकांत (Rajinikanth) की 171वीं फिल्म है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें वह एक पुराने स्मगलर देवा के रूप में लौटते हैं और सोने की घड़ियों की तस्करी के जरिए अपने साम्राज्य को फिर से खड़ा करते हैं। नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और रचिता राम जैसे सितारे फिल्म में हैं, जबकि आमिर खान का दमदार कैमियो और पूजा हेगड़े का डांस नंबर दर्शकों को खासा लुभा रहा है। पहले हाफ में रजनीकांत और नागार्जुन की जोड़ी स्क्रीन पर बांधे रखती है, दूसरा हाफ थोड़ा धीमा होने के बावजूद क्लाइमेक्स और थलाइवा का स्टाइल दर्शकों का दिल जीत लेता है। 350 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को मिक्स्ड से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, खासकर साउथ बेल्ट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

War 2 मूवी रिव्यू

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। यह 2019 की सुपरहिट वॉर का सीक्वल है जिसमें ऋतिक रोशन ( Hrithik रोशन ) सुपर स्पाई कबीर धालीवाल के रूप में वापसी करते हैं, जिन पर देशद्रोह का आरोप लगता है। जूनियर एनटीआर उनके बैचमेट विक्रम के रूप में हैं, जो उन्हें पकड़ने के मिशन पर हैं। कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा ने अपने अभिनय से फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी है। वहीं, पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी देओल की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म का बजट 400 करोड़ का है। फिल्म में एक्शन सीन्स भव्य हैं, लेकिन कहानी में कुछ जगह बिखराव के कारण इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं।

Advertisement

तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले तीन दिनों में 158.25 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने तीन दिनों में 142.35 करोड़ का बिजनेस किया है।

दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला कड़ा रहा। ‘कूली’ ने तमिलनाडु और दक्षिण भारतीय मार्केट में रिकॉर्ड बनाए, जबकि ‘वॉर 2’ ने हिंदी बेल्ट और विदेशी बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत की। हालांकि कुल मिलाकर रजनीकांत की ‘कूली’ ने तीन दिनों में ऋतिक की ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया। स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड का फायदा दोनों फिल्मों को मिला और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि चौथे दिन यानी रविवार को इनकी कमाई और बढ़ सकती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page