बड़ी खबरें
वाराणसी में कांग्रेस की मुहिम ने दिखाया असर, पूरी होगी शहीद की शहादत से जुड़ी मांग

वाराणसी। 2019 में जम्मू कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में शहीद हुए काशी के लाल अमर शहीद स्व. विशाल कुमार पाण्डेय की शहादत पर शहीद के परिजनों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किये गए घोषणाओं के आजतक पूरा न किये जाने पर पूर्व विधायक-मंत्री अजय राय एवं जिला-महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष क्रमश: राजेश्वर सिंह पटेल एवं राघवेंद्र चौबे के निर्देशन में वाराणसी के शहरी तथा ग्रामीण अंचल के अलग-अलग हिस्सों में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियानों ने जिला प्रसाशन को कुम्भकर्णी नींद से जगा दिया है।
वाराणसी कांग्रेस की इस मुहिम से मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए काशी के लाल स्व. विशाल पाण्डेय के परिजनों से योगी सरकार द्वारा किये गए वायदों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने एक प्रस्ताव पत्र नगर निगम सदन को पारित करने के लिए निर्देशित किया है। जिसमे शहीद विशाल पाण्डेय के परिजनों से योगी सरकार द्वारा किये गए सारे वायदों को पूर्ण करने की बात कही गयी है।
नगर आयुक्त के इस पहल का स्वागत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमे ख़ुशी है कि हम कांग्रेस कार्यकर्तओं द्वारा हफ़्ते भर से भी ज्यादे समय से पूरी मजबूती से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियानों का जिला प्रसाशन पर सकारात्मक असर पड़ा और एक शहीद तथा शहीद के परिजनों को उनका हक मिलेगा। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही शहादतों का रहा है। हमने हमेशा से शहादत का सम्मान किया है। भाजपा और संघ के लोगों के अंदर कभी भी शहादत के प्रति कोई सम्मान नही रहा है, वे उसे सिर्फ वोटों के लिए भुनाने का काम करते हैं। अगर ऐसा होता तो शहीद काशी के लाल विशाल पाण्डेय के नाम से जो घोषणाएं योगी सरकार द्वारा की गई, वे कब की पूरी हो जातीं।
पूर्व विधायक ने कहा कि अमर शहीद विशाल कुमार पाण्डेय के नाम से योगी सरकार द्वारा की गई हर एक घोषणा के पूरा होने तक हम कांग्रेस कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। हमारी कोशिश है कि हम कांग्रेसजन जबतक योगी सरकार की प्रत्येक घोषणा अपने मूर्त रूप में नही आ जातीं, तब तक हम अपनी इस मुहिम को यूं ही चलाते रहेंगे। नगर आयुक्त के फैसले पर हर्ष जताने वालों में राघवेंद्र चौबे, शैलेन्द्र सिंह निर्वतमान पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, भगवान सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, मनीष मोरलिया, विश्वनाथ कुंवर, प्रिंस राय, अजय सिंह गुड्डू, मयंक चौबे, पंकज सिंह, हरीश मिश्रा, अशोक सिंह, अनुपम राय, विनीत चौबे, विकास कौंडिल्या, पंकज चौबे राजकुमार सिंह, राकेश श्रीवास्तव, इशांक चौबे, कुंवर यादव, हजारी निगम, अनिल निगम, शुभम राय, प्रिंस चौबे, राजपति यादव, कृष्णा सिंह, मुन्ना निगम, देवनन्दन, साजिद, सहित दर्जनों जन सम्लित थे।