वाराणसी
सीओ ने लोहता थाने का किया निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश
वाराणसी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारु द्विवेदी ने थाना लोहता का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने थाने पर मौजूद शस्त्रों का जायजा लिया। वहीं पुलिसकर्मियों के बैरक व खाने की मेस का निरीक्षण करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर महोदया डॉ चारु द्विवेदी ने लोहता थाने के निरीक्षण के लिए पहुंच गयी। जहां उन्हें पुलिसकर्मियों ने सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद उन्होंने थाने में स्थित दफ्तर में रखे अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों से सभी रजिस्टर में अपराध अंकित होने तथा कार्रवाई के बारे में जानकारी की। सीओ ने थाने पर मौजूद दरोगा व पुलिसकर्मियों से शस्त्र खुलवाए खुद भी शस्त्र के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों के बैरक में पहुंच गए। जहां सुविधाओं की जानकारी की। पुलिस कर्मियों से समस्याओं के बारे में भी पूछा। कंप्यूटर कक्ष में निरीक्षण करते हुए आनलाइन कार्य के बारे में जानकारी की। पुलिस कर्मियों की बैठक में सीओ ने सभी उपनिरीक्षक से कहा कि अपनी विवेचना समय से गुणवत्ता के अनुसार निपटायें। सीओ ने खाने की मैस का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को खाना देने के बारे में जानकारी की। सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि थाना पर निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को शस्त्रों के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए थाना परिसर में साफ सफाई पर विशेष बाते कही। वहीं उन्हें हर हाल में थाने पर आने वाले पीड़ितों को न्याय देने के बारे में भी कहा गया।