वाराणसी
CM Yogi के काशी पहुंचने से पहले ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं का हंगामा
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) के काशी आगमन से पहले काशी विश्वनाथ क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता बाबा को 51 किलो रुद्राक्ष की माला अर्पित करने जा रहे थे। लेकिन श्री काशी विश्वनाथ धाम से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने उन्हें इस तरह समूह में जाने से रोक दिया। इस पर वो भड़क गए और वहीं सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे।
हंगामे की सूचना पर तीन थाने की पुलिस पहुंची
सीएम के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ क्षेत्र में हंगामे की सूचना पर आनन-फानन में तीन थानों की मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने हंगामा करने वाले ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं संग बातचीत कर उन्हें समझा कर किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही छोटे-छेटे समूह में कार्यकर्ताओं को बाबा दरबार तक जान की अनुमति भी प्रदान कर दी। अनुमति मिलते ही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया।
जन्मदिन पर बाबा को रुद्राक्ष की माला अर्पित करने की थी मंशा
घटना के संबंध में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है, ऐसे में वो कार्यकर्ताओं संग 51 किलो रुद्राक्ष की माला बाबा विश्वनाथ को अर्पित करना चाहते थे। साथ ही धाम परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर नंदी महाराज का भी आशीर्वाद लेना चाहते थे। लेकिन हम लोगों को पुलिस ने मैदागिन चौराहे पर रोक दिया। उनका तर्क था कि हर शुक्रवार को समूह नमाजी इसी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित मस्जिद में जाते हैं तो उन्हें कोई नही रोकता, फिर हम लोगों को क्यों रोका जा रहा। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर हम लोगों को परिसर में जाने की अनुमति नहीं मिलती तो ये बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाती।
“राजा आनंद ज्योति सिंह 100 से ज्यादा लोगों के साथ मंदिर परिसर में जाना चाहते थे। ऐसे में सुरक्षा कारणों से इतनी बड़ी तादाद में परिसर में जाने से रोका गया था। फिर 15-15 लोगों के समूह में जाने की इजाजत दी गई।