वाराणसी
मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता :राजकीय महिला महाविद्यालय डी एल डब्ल्यू ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
वाराणसी । राजकीय महिला पीजी कॉलेज, वाराणसी के परिसर में श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “काशी का सांस्कृतिक इतिहास” विषयक मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया।जिसमे सनबीम कॉलेज ऑफ वूमेंस भगवानपुर,सनबीम वरुणा, हरिश्चंद्र पी ० जी ० कॉलेज ,श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज, श्री सुधाकर महिला महाविद्यालय,बलदेव पी जी कॉलेज बड़ागांव,राजकीय डिग्री कॉलेज जक्खिनी,और राजकीय महिला महाविद्यालय डी एल डब्ल्यू की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में काशी के सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमे राजकीय महिला महाविद्यालय डी एल डब्ल्यू ने प्रथम, हरिश्चंद्र पी जी कॉलेज ने द्वितीय और श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी और वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफसर डॉ मृत्यंजय सिंह ने किया।कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजकिशोर ने की।कार्यक्रम में डॉ साधना अग्रवाल, डॉ शुभलक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ उमा श्रीवास्तव, डॉ स्मिता , डॉ गोमतेश्वर पाल , डॉ अनुज और डॉ संजय खरवार उपस्थित रहे ।