धर्म-कर्म
क्रिसमस प्यार एवं सौहार्द का त्यौहार है,- मृदुला जायसवाल
क्रिसमस के मौके पर एक रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
वाराणसी। क्रिसमस एक सपनों का त्यौहार है, अनेकता में एकता का प्रतीक इस त्यौहार को सभी धर्म संप्रदाय के लोगों को एक साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। उक्त बातें आज सारनाथ क्षेत्र के आशापुर में स्थित आशा भवन (विधवा आश्रम) में आयोजित क्रिसमस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए वाराणसी जिले की महापौर मृदुला जायसवाल ने कहीं। उन्होंने आशा भवन के द्वारा क्रिसमस के एक दिन पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहां की विधवा महिलाओं की निस्वार्थ सेवा करने के लिए मैं आशा भवन के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देना चाहती हूं। क्योंकि यह एक पुण्य का कार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिसमस एक प्यार एवं सौहार्द का त्यौहार है, जिससे सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। यही हमारी भारत की संस्कृति भी हैं। आज इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मृदुला जयसवाल का स्वागत आयोजकों द्वारा करके किया गया। आज इस मौके पर राकेश जायसवाल, पार्षद सोनारपुरा, आशा भवन के संचालक जोज़फ जेम्स, नरेंद्र तिवारी, शंकर बोस (प्रवक्ता, जनसंघ) सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश गौतम ने किया। क्रिसमस के इस त्यौहार के मौके पर मुख्य अतिथि मृदुला जायसवाल के हाथों बॄद्ब विधवा महिलाओं को गिफ्ट भी वितरण किया गया।



