Connect with us

वाराणसी

CDO ने लघु सिंचाई विभाग की कार्य योजना का लिया फीडबैक, दिए जरूरी निर्देश

Published

on

वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (CDO)वाराणसी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों जैसे तालाब निर्माण, चेक डैम, एनिकट और रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित कार्य योजना पर चर्चा हुई।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, जल निगम, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, वन अधिकारी, भूगर्भ जल विभाग के सहायक अभियंता, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता, खंड विकास अधिकारी, संबंधित अवर अभियंता तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने प्रस्तावित कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की।

मुख्य विकास अधिकारी (CDO)ने कार्य योजना की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित कार्यों को जिला तकनीकी समन्वय समिति से अनुमोदन प्राप्त कर शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa