मनोरंजन
Box Office Collection : ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘परम सुंदरी’ के बीच कमाई की तगड़ी जंग
विवादों के बीच भी सुस्त रही ‘द बंगाल फाइल्स’
मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें हिंदी, साउथ और इंग्लिश फिल्मों का बोलबाला है। कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई की है तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ गई हैं। आइए जानते हैं ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।
Baaghi 4 का टोटल कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 45 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड 53 करोड़ के पार कर गया है।
The Bengal Files का कलेक्शन

‘द बंगाल फाइल्स’ थिएटर्स में आने से काफी पहले ही चर्चा में आ गई थी। मूवी का ट्रेलर जब सामने आया था, तो काफी बवाल मचा था और बंगाल में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ने धीमी शुरुआत की। पहले दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुक्रवार को फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया। अभी तक का कुल कलेक्शन 11.8 करोड़ रुपये हो गया है।
Param Sundari की टोटल कमाई

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ वीकएंड के बाद कमजोर पड़ गई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अभी तक 14 दिनों में फिल्म ने कुल 48.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से नीचे गिर गई। भले ही दर्शकों ने सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी की जमकर तारीफ की, लेकिन कहानी को नकार दिया। जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर नजर आया। दूसरे हफ्ते में भी मूवी रेंग-रेंग कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।
