बड़ी खबरें
वाराणसी पहुंचे बीएल संतोष, 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
वाराणसी । कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन दवा का निर्माण कराया जिससे लोगों की सुरक्षा की जा सके। सरकार ने कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों को लगाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। भारत ने सबसे तेज करोना वैक्सीन निशुल्क लगाने में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को डोज लगाने में सफलता प्राप्त की है इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा है। इसको देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल जोशी ने दुर्गाकुंड स्थित शहरी समुदायिक केंद्र पर हेल्थ वॉलिंटियर स्कोर गुलाब का फूल एवम अंगवस्त्रम देकर उनको बधाई दी।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के बाद जश्न का माहौल है। इस वक्त नेशन में स्वास्थ्य कर्मियों के पूरे देश में बहुत बड़ा योगदान है जिसको देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष में स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने दुर्गाकुंड स्थित शहरी समुदाय केंद्र पर पहुंचे।जहां पर वैक्सीनेशन लगाने वालों को मिलकर उनसे हालचाल पूछा एवं वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों से बात करते हुए उनके योगदान को बताते हुए कहा कि आप लोगों के कारण ही पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सिनेशन हो पाया है।
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज भारत वासियों के लिए खुशी का दिन है। भारत ने सबसे तेजी से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य कर्मी हमारे बाढ़ में कमर से ऊपर पानी में डूब कर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा डोज लगाया गया है। 40-40 किलोमीटर दूर जाकर व्यक्ति को वैक्सिनेशन कर रहे हैं उनके इस निष्ठा एवं कर्तव्य के कारण यह सफलता प्राप्त हुई है। कई राज्य सरकार ने 100 प्रतिशत तक वैक्सिनेशन कराया है।