बड़ी खबरें
मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर कर रही हैं गरबा डांस, वाह रे सरकार!
भोपाल। मालेगांव विस्फोट मामले में मेडिकल के आधार पर कोर्ट द्वारा मिले जमानत पर बाहर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर कबड्डी खेलते दिखे जाने के बाद अब गरबा डांस करते नजर आईं हैं। जिसके बाद न सिर्फ उनकी बल्कि आम जनता के बीच न्यायालय की भी किरकिरी हो रही है।
एक वायरल वीडियो में भगवा कपड़ों में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश के भोपाल के एक मैदान में महिला खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते हुए कैद किया गया था। अपने संसदीय क्षेत्र के काली मंदिर में बुधवार को दर्शन करने गई थीं और इसी दौरान उन्होंने कबड्डी में भी अपने हाथ झटके।
अब सांसद का गरबा डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया कि एनआईए अदालत में इनकी अगली सुनवाई कब है? बता दें कि, स्वास्थ्य कारणों से कोविड-19 वैक्सीन घर पर लेने वाली सांसद के अक्सर डांस करने और बॉस्केटबॉल खेलते हुए सामने आने वाले वीडियोज पर कांग्रेस अक्सर सवाल उठाती रही है।
51 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर स्वास्थ्य कारणों से मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर बाहर हैं और स्वास्थ्य कारणों का ही हवाला देते हुए अदालत की कई सुनवाइयों में शामिल होने से इनकार कर चुकी हैं। प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में 2017 में जमानत मिलने से पहले नौ साल तक जेल में थीं।