पूर्वांचल
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने शुक्लहा वार्ड में चलाया स्वच्छता अभियान, दिया जागरूकता का संदेश

मिर्जापुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव/वार्ड चलो अभियान के तहत शुक्लहा वार्ड में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल के नेतृत्व में चौरा माता मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
श्री जायसवाल ने इस दौरान कहा,
“2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए देशवासियों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की थी। जब हम स्वच्छ रहेंगे, तभी स्वस्थ रह पाएंगे।”
उन्होंने मोहल्ले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों की भी सफाई पर ध्यान दें और किसी को भी गंदगी फैलाने न दें। यदि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो मोहल्ला, वार्ड और नगर स्वच्छ व सुंदर बन सकता है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख कार्यकर्ता
इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
डॉली अग्रहरि (नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष), प्रीतम केसरवानी, प्रदीप सोनकर, कमलेश मौर्य, राजेश सोनकर, भूपेंद्र सिंह, बाबूराम गुप्ता, शिवांशु सिंह, मनमोहन वैश्यवार, राजेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र मौर्य, सोनू दुबे, अमित चंदेल, आशीष यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अभियान के माध्यम से भाजपा ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि स्थानीय लोगों को प्रेरित भी किया कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में योगदान दें।