वाराणसी
BHU : पीएचडी दाखिले को लेकर छात्रा का धरना जारी, संतोषी शुक्ला ने किया समर्थन

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी में दाखिले की मांग को लेकर छात्रा अर्चिता सिंह का धरना पांचवें दिन भी जारी है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के सामने बैठे हुए अर्चिता की इस पहल को अब सामाजिक संगठनों का साथ भी मिलने लगा है।
सोमवार को दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर अर्चिता से मुलाकात की और उसके आंदोलन को अपना समर्थन दिया। संतोषी शुक्ला ने इस आंदोलन को छात्र अधिकारों की आवाज बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपील की।
इस धरने के माध्यम से अर्चिता विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग कर रही हैं कि पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए। लगातार पांच दिनों से चल रहा यह आंदोलन अब छात्रों और सामाजिक संगठनों के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है।