वाराणसी
BHU : चार छात्रों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, लोन लेकर कंपनी फरार

वाराणसी। बीएचयू के चार छात्र नौकरी के नाम पर एक बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं। लवी जायसवाल, रविंद्र माहौर, मनोज और रोहित कुमार नामक छात्रों ने शुक्रवार को लंका थाने में इस धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई।
छात्रों ने बताया कि बीएचयू प्लेसमेंट सेल की ओर से उन्हें 5 जुलाई 2021 को एक एडवाइजर कंपनी में प्लेसमेंट मिला था। कंपनी की शर्तों के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली सैलरी का कुछ हिस्सा कंपनी को देना था, जिस पर छात्रों ने सहमति दी। लेकिन इसके बाद कंपनी ने छात्रों के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए आदित्य बिरला फाइनेंस से 2.1 लाख रुपये का लोन पास करवा लिया और रकम हड़प कर फरार हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह लोन सीधे छात्रों के बैंक खातों में नहीं गया, लेकिन उनकी ईएमआई अपने आप कटनी शुरू हो गई। छात्रों ने जब इस पूरे मामले की जानकारी प्लेसमेंट सेल के हेड वीके चंदोला और प्रोफेसर सुकुल राज मेहता को दी, तो उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पीड़ित छात्रों का कहना है कि लोन का भुगतान न कर पाने की वजह से उनका सिविल स्कोर भी लगातार खराब होता जा रहा है, जिससे भविष्य में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं तक उनकी पहुंच प्रभावित हो सकती है। वहीं, लंका थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।