वाराणसी
बढ़ते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु बरेका के सुरक्षात्मआक कदम
वाराणसी । बरेका में कोविड-19 के बढ़ती हुई घटनाओं को संज्ञान में लेते हुये महाप्रबंधक अंजली गोयल के निर्देशन में बचाव हेतु सुरक्षात्मक कदम उठाये जा रहे हैं । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के नेतृत्व में बरेका मेडिकल टीम द्वारा कार्यरत कर्मचारियों का कोविड-19 की जांच उनके कार्यस्थल पर ही कराया जा रहा है । अभियान के प्रारम्भ में बरेका कालोनी में 55 कर्मियों का एंटीजन जांच किया गया जिसमें किसी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया ।
बरेका में टीकाकरण का कार्यक्रम अनवरत जारी है और अभी तक 78000 लोगों को प्रथम डोज तथा 68000 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है और महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में सोमवार से पूर्णतः कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों में कोविड-19 के रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्यक्रम त्वतरित रूप से चलाया जा रहा है I बरेका कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के टीकाकरण हेतु टीकाकरण केन्द्रों की सुविधा को बढ़ाते हुये बुधवार को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान चला कर काउंटर को और अधिक बढ़ाते हुए 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को टीका लगाया गया तथा अभी तक 400 से ज्यादा किशोरों को टीका लगाया जा चुका है ।
टीकाकरण को गति देने के लिए घर-घर दस्तक देकर 54 बुजुर्गों एवं महिलाओं को चिकित्सीय टीम द्वारा टीका लगाया गया ।